scorecardresearch
 

चार दिनों में 200 करोड़ कमा एक और रेकॉर्ड बनाया आमिर खान की फिल्म 'धूम-3' ने

कामयाबी का नया पैमाना गढ़ते हुए आमिर खान की फिल्म 'धूम-3' ने महज चार दिनों में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक शुक्रवार को रिलीज हुई 'धूम-3' ने भारतीय मार्केट में अब तक 129.32 करोड़ रुपये कमाए हैं. अगर इसमें विदेशों में हुई 73.17 करोड़ रुपये की कमाई को जोड़ दिया जाए तो कुल आंकड़ा 202.49 करोड़ पर पहुंच जाता है.

Advertisement
X
आमिर खान के कंधों पर टिकी है फिल्म धूम3
आमिर खान के कंधों पर टिकी है फिल्म धूम3

कामयाबी का नया पैमाना गढ़ते हुए आमिर खान की फिल्म 'धूम-3' ने महज चार दिनों में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक शुक्रवार को रिलीज हुई 'धूम-3' ने भारतीय मार्केट में अब तक 129.32 करोड़ रुपये कमाए हैं. अगर इसमें विदेशों में हुई 73.17 करोड़ रुपये की कमाई को जोड़ दिया जाए तो कुल आंकड़ा 202.49 करोड़ पर पहुंच जाता है.

Advertisement

पढ़ें फिल्म धूम 3 का रिव्यू

धूम3 यशराज बैनर की फिल्म है. इसे डायरेक्ट किया है विजय कृष्ण आचार्य ने. इसमें आमिर खान के अलावा कटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा लीड भूमिका में है. ये कहानी है शिकागो में बसे एक सर्कस मालिक के बेटे की. जो अपने पिता की मौत का बदला वहां की एक बैंक को लूटकर लेता है.

धूम3 का टिकट नहीं मिला तो फोड़ दिया बम

इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर भी नई रणनीति अपनाई गई थी. फिल्म में आमिर खान के रोल के इर्द गिर्द एक बड़ा सीक्रेट छुपा है, जिसे रिलीज से पहले उजागर नहीं किया गया. फिल्म के गाने भी सिर्फ 30 सेकंड के टीजर के रूप में रिलीज किए गए.

फिल्म धूम3 का ट्रेलर, जिसे देख चुके हैं डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोग

Advertisement

Advertisement
Advertisement