scorecardresearch
 

चीन में 'दंगल' की रिकॉर्डतोड़ कमाई, टॉप लीडर ने कहा- BRICS में दिखाई जाए फिल्म

चीन में दंगल की सफलता ने वहां के लोगों के अलावा चीन के एक टॉप लीडर को भी इतना प्रभावित कर दिया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर आपको भी हैरानी होगी...

Advertisement
X
दंगल का पोस्टर
दंगल का पोस्टर

चीन में आमिर खान की फिल्म 'दंगल' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. आमिर की ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली नॉन हॉलीवुड फिल्म बन गई है. चीन में इस फिल्म की सफलता ने वहां के लोगों को तो अपना मुरीद बना ही लिया है बल्कि वहां के नेताओं के दिल में भी जगह बना ली है.

Advertisement

चीन के एक टॉप लीडर ने आमिर की इस फिल्म को ब्रिक्स में प्रेजेंट करने की सलाह दी है. चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी के एक लीडर ने ब्रिक्स मीडिया फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि एक भारतीय फिल्म है 'रेसल विद माय फादर' (चीन में 'दंगल' का नाम) बहुत ही कम समय में वो चीन में काफी पॉपुलर हो गई है. आज के दौर में ये सबसे सफल फिल्म है.

भारत से ज्यादा चीन में लोगों को आई 'दंगल' पसंद

बता दें कि नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी ये फिल्म 1100 करोड़ पार कर चुकी है. चीन में नए नाम से रिलीज किया गया है. वहां इसे 'शुओई जियाओ बाबा' नाम मिला है जिसका हिंदी में मतलब है 'आओ बाबा कुश्ती लड़ें'. चीन में 7000 स्क्रीन्स इसे हासिल हुईं.

Advertisement

चीन में रिलीज होने वाली आमिर की पहली फिल्म थी '3 इडियट्स' जिसने वहां बॉलीवुड फिल्मों का मार्केट खोला और ताबड़तोड़ कमाई. फिल्म ने वहां 2.25 मिलियन यानि कि लगभग 15 करोड़ की कमाई की थी.

चीन में दंगल की कमाई 500 करोड़ के पार, बनाए ये 5 बड़े रिकॉर्ड

इसके बाद आई 'धूम 3' जो चीन में कमाने वाली सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बनी. फिल्म ने '3 इडियट्स' से 40 प्रतिशत ज्यादा कमाया और 3.15 मिलियन की कमाई की.

'दंगल' ने की धाकड़ कमाई, 'बाहुबली 2' को पटखनी देने को तैयार

Advertisement
Advertisement