आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है. लेकिन शूटिंग से पहले ही फिल्म मुसीबत में फंसती नजर आ रही है. मुंबई मानसून की दस्तक हो गई है और इसी वजह से फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है.
दरअसल, सूत्रों की मानें तो फिल्म की शूटिंग मालड में चल रही है और बारिश की वजह से इसे अभी बंद करना पड़ गया है. 2018 की दिवाली पर रिलीज हो रही आमिर की ये फिल्म कास्ट और कहानी को लेकर खबरों में बनी हुई है.
'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के लिए आमिर की फीस जानकर हैरान रह जाएंगे आप
फिल्म चार लुटेरों आमिर खान, अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ की कहानी है. फिल्म को यशराज फिल्मस की अब तक की सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म कहा जा रहा है.
महाराष्ट्र के गांवों में पानी बचाने के लिए आमिर की अनूठी मुहिम
'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में आमिर, कटरीना और विजय कृष्ण आचार्य एक बार फिर से काम करेंगे. आचार्य इस फिल्म के निर्देशक हैं. इन तीनों ने पहले 'धूम 3' में एक साथ काम किया था. आमिर और बच्चन पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं जबकि कटरीना और बच्चन 'सरकार' और 'बूम' में साथ काम कर चुके हैं.