scorecardresearch
 

बेटी के बोर्ड रिजल्ट से सातवें आसमान पर आमिर खान, इरा ने 10वीं में पाए 89 फीसदी अंक

आमिर खान इन दिनों अपने सभी दोस्तों को मार्क्सशीट की फोटो WhatsApp पर भेज रहे हैं.

Advertisement
X
आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी है इरा
आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी है इरा

आमिर खान इन दिनों अपने सभी दोस्तों को मार्क्सशीट की फोटो WhatsApp पर भेज रहे हैं. अब इसे शो ऑफ कह लीजिए या फिर एक पिता की खुशी की बानगी. आमिर खान अपने करीबी रिश्तेदारों को बेटी इरा के रिजल्ट की कॉपी भेज रहे हैं. इरा को आईसीएससी बोर्ड एग्जाम में 89 फीसदी अंक मिले हैं.

Advertisement

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को भरोसा था की उनकी बिटिया रानी पढ़ाई में अव्वल रहेंगी. अब जब इरा ने अपने पिता की उम्मीदों को कायम रखा है तो जाहिर है आमिर बेटी की सफलता से बेहद खुश हैं.

यानी इरा के लिए बढ़िया मौका है डैडी से अपनी कोई विश पूरी कराने का. ब्रेक योर लेग्स इरा!

Advertisement
Advertisement