आमिर खान इन दिनों अपने सभी दोस्तों को मार्क्सशीट की फोटो WhatsApp पर भेज रहे हैं. अब इसे शो ऑफ कह लीजिए या फिर एक पिता की खुशी की बानगी. आमिर खान अपने करीबी रिश्तेदारों को बेटी इरा के रिजल्ट की कॉपी भेज रहे हैं. इरा को आईसीएससी बोर्ड एग्जाम में 89 फीसदी अंक मिले हैं.
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को भरोसा था की उनकी बिटिया रानी पढ़ाई में अव्वल रहेंगी. अब जब इरा ने अपने पिता की उम्मीदों को कायम रखा है तो जाहिर है आमिर बेटी की सफलता से बेहद खुश हैं.
यानी इरा के लिए बढ़िया मौका है डैडी से अपनी कोई विश पूरी कराने का. ब्रेक योर लेग्स इरा!