scorecardresearch
 

टाइगर श्रॉफ सबसे बड़े सुपरस्टार हैं: आमिर

एक्‍टर जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म ‘हीरोपंती’ का ट्रेलर लांच करते हुए सुपरस्टार आमिर खान ने कहा कि ‘टाइगर सबसे बड़े सुपरस्टार हैं.’ ‘हीरोपंती’ टाइगर की पहली फिल्म है.

Advertisement
X
आमिर खान और हीरापंती का पोस्‍टर
आमिर खान और हीरापंती का पोस्‍टर

एक्‍टर जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म ‘हीरोपंती’ का ट्रेलर लांच करते हुए सुपरस्टार आमिर खान ने कहा कि ‘टाइगर सबसे बड़े सुपरस्टार हैं.’ ‘हीरोपंती’ टाइगर की पहली फिल्म है.

Advertisement

आमिर ने शुक्रवार को कहा, ‘टाइगर को आपके सामने प्रस्तुत करते हुए मुझे बहुत खुशी और गर्व महसूस हो रहा है. मेरा मानना है कि वह इस समय के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं.’

आमिर ने आगे कहा, ‘मेरा सचमुच यह मानना है कि उनमें देश के सर्वश्रेष्ठ कलाकार होने के गुण हैं और हम सब लोग उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.’ आमिर ट्रेनिंग सेशन्‍स के दौरान टाइगर के साथ कुछ समय बिता चुके हैं और काम के प्रति उनके समर्पण और कड़ी मेहनत से काफी प्रभावित हैं.

उन्होंने कहा, ‘मैं टाइगर के साथ कुछ वक्त बिता चुका हूं. मुझे उनके साथ ट्रेनिंग करके खुशी हुई और कई बार मुझे लगा कि वह काम के प्रति बेहद समर्पित और मेहनती हैं.’ सब्बीर खान निर्देशित ‘हीरोपंती’ में कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म 23 मई को रिलीज होने वाली है.

Advertisement
Advertisement