scorecardresearch
 

यूएस से लौटकर अपना बर्थडे मां के साथ मनाएंगे आमिर खान...

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान 'दंगल' की शूटिंग खत्म करके अपने बेटे से मिलने लॉस एंजेलिस निकल गए हैं. 14 मार्च को उनका 51वां बर्थ डे है. माना जा रहा है कि वो अपना जन्मदिन अपनी मां के साथ मनाएंगे.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

Advertisement

आमिर खान कहां है और क्या कर रहे हैं? हर हिंदुस्तानी इस बात को हमेशा से जानना चाहता है क्योंकि मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने अपनी इमेज ही कुछ ऐसी ही बनाई है.

फिलहाल वो 'दंगल' की शूटिंग पंजाब के जालंधर में खत्म करके अपने बेटे से मिलने लॉस एंजेलिस निकल गए हैं. इससे पहले आमिर ने जालंधर में खूब पसीना बहाया. कुश्ती पहलवान वाले करैक्टर के लिए उन्होंने रेसलर सुशील कुमार से ट्रेनिंग भी ली.

आमिर से जुड़े एक खास सूत्र ने बताया कि आमिर को अभी करीब 30 से 40 किलोग्राम वजन घटाना होगा. जिससे वो किरदार के जवानी वाले फ्रेम में फिट बैठ सकें.

बता दें कि 14 मार्च को उनका 51वां बर्थ डे है. यानी गोल्डन के बाद डायमंड ईयर में आने का पहला साल या फिर ये कहें कि गोल्डन जुबली मनाने का समय. खबरों की मानें तो आमिर इस समय यूएस में हैं जहां उनके 21 साल के बेटे जुनैद हैं. आमिर अपने बेटे से मिलने का कोई मौका नहीं छोड़ते.

Advertisement

जुनैद वहां फिल्म एंड एक्टिंग का कोर्स कर रहे हैं. बता दें कि आमिर पेरेंट्स मीटिंग में अपने बेटे से मिलने गए हैं. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि वो अपना जन्मदिन अपने परिवार के साथ वहीं मनाएंगे.

लेकिन सूत्रों का कहना है कि आमिर 14 मार्च को यूएस से वापस आकर मुंबई में ही अपनी मां के साथ जन्मदिन मनाएंगे. उनकी 80 साल की मां जीनत हुसैन को उनका खास इंतजार है.

Advertisement
Advertisement