आमिर खान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के लिए अपनी नई फिल्म 'PK' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखेंगे. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में 'PK' को लेकर दर्शकों के बीच जबर्दस्त क्रेज है. खुद सचिन ने आमिर की फिल्म को लेकर कहा था कि वह 'PK' कर रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. बस फिर क्या था आमिर ने सचिन के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग की बात कह डाली.
आमिर इस समय 'PK' के प्रमोशन के सिलसिले में बाहर हैं. वह अगले हफ्ते मुंबई में होंगे और उसी समय सचिन के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखेंगे.
सचिन से पहले विराट कोहली भी 'PK' की तारीफ कर चुके हैं. इस फिल्म में उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा भी हैं. इसके अलावा संजय दत्त की भी अहम भूमिका है. 'PK' 19 दिसंबर को रिलीज हो रही है.