scorecardresearch
 

जोधपुर में डोर टू डोर सफाई योजना का अमिर खान ने किया शुभारंभ

जोधपुर को साफ ओर सुंदर बनाने के लिए निगम की ओर से शुरू की जा रही डोर टू डोर कचरा संग्रहण योजना का शुभारंभ बॉलीवुड स्‍टार आमिर खान ने किया.

Advertisement
X
फाइल फोटो: अभिनेता आमिर खान
फाइल फोटो: अभिनेता आमिर खान

जोधपुर को साफ ओर सुंदर बनाने के लिए निगम की ओर से शुरू की जा रही डोर टू डोर कचरा संग्रहण योजना का शुभारंभ बॉलीवुड स्‍टार आमिर खान ने किया. आमिर खान ने जोधपुर शहर मे शुरू की जा रही इस योजना की न केवल तारीफ की बल्कि अपनी ओर से अ स योजना के लिए 11 लाख रूपयों का योगदान भी दिया.
आमिर खान: साहस और खूबसूरती का संगम

Advertisement

आमीर खान के शों सत्यमेव जयते के कचरा प्रबंधन की प्लानिंग से प्रभावित होकर जोधपुर जिला प्रशासन ने शहर को साफ और सुंदर बनानें का फैसला किया और पिछले दो महीनें से कचरा प्रबधंन एक्सपर्ट श्री निवासन को साथ लेकर एक ठोस कार्य योजना तैयार की. इसके बाद उन्‍होंने इस योजना का शुभारंभ करने के लिए आमिर खान को आंमत्रित किया.

संसद तक पहुंचा आमिर खान का पोस्टर विवाद

इसके साथ साथ आमिर खान नें जोधपुर की जनता से यह भी वादा किया कि अगर वे 18 महीनें में जोधपुर सिटी को कचरा मुक्त बना देते है तो वह दोबारा जोधपुर आएगें. उन्होने कहा कि 'मैं चाहता हूं कि जोधपुर शहर पूरे हिदुंस्तान के लिए एक मिसाल बने और दूसरे लोग जोधपुर को देखकर सीख लें. '

जब रो पड़े आमिर खान 

Advertisement

बेटे आजाद के साथ आमिर खान का Day out

Advertisement
Advertisement