जोधपुर को साफ ओर सुंदर बनाने के लिए निगम की ओर से शुरू की जा रही डोर टू डोर कचरा संग्रहण योजना का शुभारंभ बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने किया. आमिर खान ने जोधपुर शहर मे शुरू की जा रही इस योजना की न केवल तारीफ की बल्कि अपनी ओर से अ स योजना के लिए 11 लाख रूपयों का योगदान भी दिया.
आमिर खान: साहस और खूबसूरती का संगम
आमीर खान के शों सत्यमेव जयते के कचरा प्रबंधन की प्लानिंग से प्रभावित होकर जोधपुर जिला प्रशासन ने शहर को साफ और सुंदर बनानें का फैसला किया और पिछले दो महीनें से कचरा प्रबधंन एक्सपर्ट श्री निवासन को साथ लेकर एक ठोस कार्य योजना तैयार की. इसके बाद उन्होंने इस योजना का शुभारंभ करने के लिए आमिर खान को आंमत्रित किया.
संसद तक पहुंचा आमिर खान का पोस्टर विवाद
इसके साथ साथ आमिर खान नें जोधपुर की जनता से यह भी वादा किया कि अगर वे 18 महीनें में जोधपुर सिटी को कचरा मुक्त बना देते है तो वह दोबारा जोधपुर आएगें. उन्होने कहा कि 'मैं चाहता हूं कि जोधपुर शहर पूरे हिदुंस्तान के लिए एक मिसाल बने और दूसरे लोग जोधपुर को देखकर सीख लें. '