अभिनेता आमिर खान इन दिनों लुधियाना में अपनी फिल्म 'दंगल' की शूटिंग कर रहे हैं और इसी दौरान कुछ हिस्सों को उस गांव में फिल्माया जाएगा जहां लीजेंड एक्टर धर्मेन्द्र का जन्म हुआ था.
आमिर खान ने लुधियाना के पास की पखोवाल तहसील के गांव डंगो में अगले शेड्यूल की शूटिंग करने की तैयारी कर ली है. लेकिन उन्हें ये बात जानकार काफी खुशी हुई कि डंगो वही गांव है जहां लीजेंड एक्टर धर्मेन्द्र का जन्म हुआ था. आमिर ने धर्मेन्द्र को फोन किया और अपने उत्साह को शेयर किया.
एक्टर धर्मेन्द्र भी यह सुनकर बेहद खुश हुए और उन्होंने आमिर को फिल्म के शुभकामनाएं दी. आमिर और धर्मेन्द्र ने फिल्म के बारे में फोन पर बातचीत की और आमिर ने धर्मेन्द्र को फिल्म पूरी होने के बाद स्पेशल स्क्रीनिंग रखकर फिल्म दिखाने का वादा भी किया.
फिल्म 'दंगल' में आमिर खान एक रेसलर की भूमिका में नजर आने वाले हैं और यह सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है.