scorecardresearch
 

यशराज बैनर की इस फिल्म में हो सकते हैं अमिताभ-आमिर एकसाथ!

यशराज बैनर के तले निर्देशक विजय क्रिशन आचार्या की अगली फिल्म 'ठग' में अमिताभ बच्चन और आ‍मिर खान एकसाथ नजर आ सकते हैं.

Advertisement
X
आमिर खान और अमिताभ बच्चन
आमिर खान और अमिताभ बच्चन

Advertisement

अमिताभ बच्चन और आमिर खान के फैन्स के लिए खुशखबरी है. अगर आमिर और अमिताभ बच्चन फिल्म 'ठग' के लिए हामी भर दें तो यह साल की सबसे बड़ी कास्टिंग हो सकती है.

दरअसल यशराज बैनर के तले निर्देशक विजय क्रिशन आचार्या की अगली फिल्म 'ठग' कास्टिंग को लेकर बहुत वक्त से सुर्खियों में है. पहले खबर थी रितिक के साथ अमिताभ इस फिल्म में काम करनेवाले है, फिर अमिताभ का फिल्म में ना काम करने की खबरें भी आयी और अब ये कहा जा रहा है कि रितिक के बजाए आमिर खान 'ठग' के किरदार में दिख सकते हैं.

आमिर के लि‍ए उम्मीद इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि विजय क्रिश्न आचार्या के साथ 'धूम 3' में वो काम कर चुके हैं. निर्देशक विजय ने इस बात से ना तो इंकार किया है और ना ही कहा है कि ये खबर सच है.

Advertisement

वैसे आमिर और अमिताभ 90 के दशक में निर्देशक इंद्र कुमार के निर्देशन में एक फिल्म करनेवाले थे लेकिन उस वक्त वो प्रोजेक्ट नहीं बन सका अब दोनों सितारों के चाहनेवालों के लिए ये बेहतरीन कास्टिंग हो सकती है. देखना दिलचस्प होगा आमिर और रितिक में कौन बाजी मारता है क्योंकि आमिर, रितिक और अमिताभ तीनों ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है.

Advertisement
Advertisement