scorecardresearch
 

आमिर ने बेटी संग डाली फोटो, लोगों ने कहा- मुस्लिम हो शर्म करो!

आमिर खान ने फेसबुक पर फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के डायरेक्टर मंसूर खान के 60वें बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट की हैं.

Advertisement
X
आमिर खान, इरा खान
आमिर खान, इरा खान

Advertisement

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान विवादों से दूर ही रहते हैं. लेकिन हाल ही में वे सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गए. उन्होंने बेटी के साथ अपने फेसबुक अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है. जिसे लेकर लोग भद्दे और अश्लील कमेंट करने लगे. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

दरअसल, आमिर ने अपनी बेटी इरा खान के साथ स्पोर्टी मूड में एक फोटो शेयर की है. वे दोनों पार्क एरिया में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को ये फोटो पसंद नहीं आई.

पैसा कमाने के लिए फिल्में नहीं करते आमिर खान, ये है उनका मकसद

Baba kız güreş yaparken neşeli anlık bir görüntü ❣💕

A post shared by Aamir Khan (@aamirkhanteam) on

ट्रोलर्स ने एक्टर की फोटो पर अश्लील कमेंट करने शुरू कर दिए. उनका कहना है कि रमजान के दौरान एक्टर को ऐसी तस्वीर पोस्ट नहीं करनी चाहिए थी. कई यूजर्स बेटी-पिता के बॉन्ड पर अश्लील और अभद्र कमेंट करने लगे.

Advertisement

1993 का दंगा: आमिर खान ने महात्‍मा गांधी के स्‍टैच्‍यू के नीचे गुजारी थी रात

एक यूजर ने लिखा- आमिर सर रमजान का तो लिहाज करो. वे आपकी बेटी हैं. उन्हें रमजान के दौरान सही कपड़े पहनने चाहिए. दूसरे ने लिखा- ये रमजान का महीना चल रहा है. मुस्लिम हो कुछ तो शर्म करो.

वैसे कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने आलोचकों की बोलती बंद की और आमिर की फोटो का बचाव किया. बता दें, आमिर खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के डायरेक्टर मंसूर खान के 60वें बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन्हीं में से एक तस्वीर आमिर ने बेटी संग शेयर की है.

Advertisement
Advertisement