बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने नेपाल के भूकंप को दुखदायी बताते हुए लोगों से पीड़ितों की मदद करने की अपील की है. आमिर ने कहा है कि नेपाल में आए भूकंप की वजह से खासकर जो बच्चे बेघर हुए हैं उन्हें मदद की बहुत जरूरत है.
आमिर ने यूनिसेफ के नेपाल राहत कोष का एक लिंक ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, 'मैंने हाल में नेपाल का दौरा किया था और मृतकों की बढ़ती संख्या से बहुत दुखी हूं. आइए प्रभावित बच्चों की मदद करें.'
गौरतलब है कि पिछले शनिवार को आए 7.9 तीव्रता के भूकंप से पूरे नेपाल में भयंकर तबाही मचाई है. इस भूकंप की वजह से नेपाल में अब तक 7 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई है जबकि कई अब भी लापता हैं.
I visited Nepal recently, and my heart breaks with the rising death toll. Please lets help the affected children http://t.co/FR0jyxJSMI
— Aamir Khan (@aamir_khan) May 3, 2015
इनपुट: भाषा