scorecardresearch
 

आमिर खान अमृतसर में 'स्वर्ण मंदिर' माथा टेकने पहुंचे

फिल्म 'दंगल' की शूटिंग में व्यस्त बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने थोड़ा वक्त निकालकर अमृतसर के प्रतिष्ठित स्वर्ण मंदिर पहुंचे. आमिर खान फिल्म दंगल की शूटिंग के चलते पंजाब में हैं.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

फिल्म 'दंगल' की शूटिंग में व्यस्त बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने थोड़ा वक्त निकालकर अमृतसर के प्रतिष्ठित स्वर्ण मंदिर पहुंचे. आमिर खान फिल्म दंगल की शूटिंग के चलते पंजाब में हैं.

Advertisement

एक बयान के अनुसार, 'आमिर ने रविवार की सुबह मंदिर का दौरा किया. नितेश तिवारी के निर्देशन में फिल्म 'दंगल' को शूट करने के लिए टीम ने आसपास के क्षेत्र में दो महीने से अधिक के लिए शिविर लगाया है. यह फिल्म प्रसिद्ध पहलवान महावीर सिंह फौगाट और उनकी बेटियों के जीवन पर आधारित है.

फिल्म में आमिर खान के अलावा साक्षी तंवर , राजकुमार राव और गौतम गुलाटी लीड रोल में नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement