फिल्मकार राजकुमार हिरानी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान ने उनसे अस्पताल में जाकर मुलाकात की.
आमिर ने ट्वीट किया, 'राजू हिरानी के बारे में चिंतित सभी लोगों को बता दूं कि मैं उनसे अस्पताल में मिलकर आया हूं. वह ठीक हैं और शाम तक उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल जाएगी.'
For all those
concerned about Raju Hirani, I have just met him in hospital. He is doing fine, and
will be discharged this evening.
— Aamir Khan (@aamir_khan) August 11,
2015
बताया गया कि हिरानी मोटरसाइकिल से गिर गए थे , जिसके कारण उन्हें जबड़ों और ठुड्डी में चोट आई है. उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के अधिकारी ने बताया, 'उन्हें जल्द छुट्टी मिल जाएगी. वह पूरी तरह ठीक हैं और कुछ भी गंभीर नहीं है.'
हिरानी 'मुन्नाभाई' सीरीज, '3 इडियट्स' और 'पीके' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं.