scorecardresearch
 

'महाभारत' में अपने रोल को लेकर आमिर हुए परेशान

महाभारत को लेकर आमिर के दिमाग में छिड़ा दंगल

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

Advertisement

दंगल की सफलता के बाद इन दिनों आमिर ठग्‍स ऑफ हिंदुस्‍तान की शूटिंग खत्‍म करने में लगे हैं. लेकिन इस फिल्‍म का काम पूरा होने से पहले ही आमिर खान के अगली फिल्‍म को लेकर कंफयूज हो गए हैं. अपनी फिल्‍म के हर एक पहलू पर नजर रखने वाले आमिर इन दिनों अपने ड्रीम प्रोजेक्‍ट महाभारत में अपने रोल को लेकर दुविधा में हैं. खबरों के मुताबिक वो ये नहीं समझ पा रहे कि कर्ण का किरदार निभाएं या कृष्‍ण. वैसे महाभारत में आमिर का पसंदीदा किरदार कर्ण है.

आमिर के साथ फिल्म करना चाहती हैं मिस वर्ल्ड मानुषी

बता दें ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान फिल्म के बाद आमिर खान अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के जीवन पर बनने वाली फिल्म में काम करने वाले थे लेकिन अब उन्होंने अपना इरादा बदल लिया है और ऑफ़र ठुकरा दी है.  ऐसे में ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान के बाद आमिर खान अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत पर पूरे जोश के साथ काम करने की तैयारी में हैं.

Advertisement

शहीदों के परिवार के लिए आगे आए आमिर

बताया जा रहा है की महाभारत फिल्म की कई फ़्रेंचाइज़ बनाई जाएगी. सभी फ़्रेंचाइज़ का निर्देशन सीक्रेट सुपरस्टार के निर्देशन अद्वैत चंदन करने वाले हैं. महाभारत फिल्म को आमिर ही प्रोड्यूस करेंगे. आमिर की अगली मूवी ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान को विजय कृष्ण आचार्य निर्दशित कर रहे हैं. इसमें आमिर का रोल समुद्री डाकू का बताया जा रहा है. फिल्म में वो अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार काम कर रहे हैं. फिल्म में कटरीना कैफ़ और फातिमा सना शेख़ भी हैं.

Advertisement
Advertisement