सलमान खान की बर्थडे पार्टी में आमिर खान शामिल नहीं होंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, आमिर खान अपनी शादी की 11वीं सालगिरह मनाने के लिए किरण राव के साथ महाराष्ट्र के पंचगनी जाएंगे. हालांकि, शाहरुख खान सलमान के 27 दिसंबर को होने वाले बर्थडे समारोह में शिरकत करेंगे.
सलमान खान इस दिन 51 साल के हो रहे हैं. पिछले सालों की तरह ही इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि सलमान अपने दोस्तों को भारी पार्टी देंगे. इधर, आमिर खान फिलहाल अपनी फिल्म 'दंगल' के रिलीज में व्यस्त हैं.
कुछ वक्त पहले खबर यह भी आई थी कि सलमान की फिल्म 'सुल्तान' से तुलना किए जाने की वजह से आमिर खान अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट चेंज करने पर भी विचार कर रहे थे. इसके अलावा मीडिया में रिपोर्ट ऐसी भी आई थी कि सलमान और शाहरुख के बेहतर होते संबंध की वजह से आमिर खान असहज हो रहे हैं. देखना होगा अगर आमिर बर्थडे में नहीं आते हैं तो वे खुद क्या वजह बताते हैं?