बाकी बॉलीवुड एक्टर्स की तरह अब आमिर भी अपनी आने वाली फिल्म 'दंगल' के लिए गाना गाने वाले हैं. आमिर खान 18 साल बाद किसी फिल्म के लिए अपनी आवाज देंगे. आमिर ने 'दंगल' के लिए 'धाकड़' गाने को रिकॉर्ड किया है.
आमिर की बेटी 'दंगल' का कर रही है कुछ ऐसे प्रमोशन
खबर के अनुसार आमिर ने इस गाने के लिए वीडियो शूट भी किया जो लक्स गोल्डेन रोज पुरस्कार समारोह के दौरान पहली बार दिखाया जाएगा. इसका प्रसारण 18 दिसम्बर को जी टीवी पर होगा.
लेकिन ये पहली बार नही है, आमिर इससे पहले भी अपनी फिल्म के लिए गाना गा चुके हैं. इससे पहले सुपरस्टार आमिर खान ने 1998 में अपनी फिल्म 'गुलाम' में 'आती क्या खंडाला' गाना गाया था, जो काफी हिट हुआ था.
दलेर मेहंदी की आवाज में रिलीज हुआ 'दंगल' का टाइटल ट्रैक
'धाकड़' गाने को मूल रूप से रैपर रफ्तार ने गाया है. फिल्म 'दंगल' का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है. फिल्म 23 दिसम्बर को रिलीज होने वाली है.