scorecardresearch
 

पूरी हुई आमिर खान और ध्यानी की तमन्ना

फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार में शुमार अभिनेता आमिर खान की एक पुरानी ख्वाहिश अब पूरी हो चुकी है. दरअसल, पिछले दिनों मुंबई में एक शतरंज प्रतियोगिता के दौरान आमिर ने शतरंज खि‍लाड़ी ध्यानी दवे के साथ खेलने की ख्वाहिश जताई थी. दिलचस्प यह भी है कि आमिर ध्यानी के साथ करीब 15 साल पहले भी चेस खेल चुके हैं.

Advertisement
X
आमिर खान के साथ ध्यानी दवे
आमिर खान के साथ ध्यानी दवे

फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार में शुमार अभिनेता आमिर खान की एक पुरानी ख्वाहिश अब पूरी हो चुकी है. दरअसल, पिछले दिनों मुंबई में एक शतरंज प्रतियोगिता के दौरान आमिर ने शतरंज खि‍लाड़ी ध्यानी दवे के साथ खेलने की ख्वाहिश जताई थी. दिलचस्प यह भी है कि आमिर ध्यानी के साथ करीब 15 साल पहले भी चेस खेल चुके हैं.

Advertisement

ध्यानी दवे एक भारतीय शतरंज खिलाड़ी हैं. उनके नाम कई रिकॉर्ड भी हैं. खास बात यह है क‍ि साल 2000 में आई फिल्म 'लगान' की शूटिंग के दौरान भी ध्यानी ने आमिर खान के साथ फिल्म की सेट पर ही शतरंज खेला था, वहीं अब लगभग 15 साल बाद एक बार फिर से आमिर के साथ ध्यानी ने उनके घर पर शतरंज खेला.

ध्यानी ने इस ताजा मुलाकात की कई सारी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं. इनमें 'लगान' के सेट पर की तस्वीर भी शामिल है. ध्यानी ने इसे अपनी जिंदगी के सबसे यादगार पलों में शुमार किया है.

बताया जाता है कि आमिर खान ने खुद ध्यानी को अपने घर शतरंज खेलने के लिए आमंत्रित किया था.

Advertisement
Advertisement