फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार में शुमार अभिनेता आमिर खान की एक पुरानी ख्वाहिश अब पूरी हो चुकी है. दरअसल, पिछले दिनों मुंबई में एक शतरंज प्रतियोगिता के दौरान आमिर ने शतरंज खिलाड़ी ध्यानी दवे के साथ खेलने की ख्वाहिश जताई थी. दिलचस्प यह भी है कि आमिर ध्यानी के साथ करीब 15 साल पहले भी चेस खेल चुके हैं.
ध्यानी दवे एक भारतीय शतरंज खिलाड़ी हैं. उनके नाम कई रिकॉर्ड भी हैं. खास बात यह है कि साल 2000 में आई फिल्म 'लगान' की शूटिंग के दौरान भी ध्यानी ने आमिर खान के साथ फिल्म की सेट पर ही शतरंज खेला था, वहीं अब लगभग 15 साल बाद एक बार फिर से आमिर के साथ ध्यानी ने उनके घर पर शतरंज खेला.
ध्यानी ने इस ताजा मुलाकात की कई सारी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं. इनमें 'लगान' के सेट पर की तस्वीर भी शामिल है. ध्यानी ने इसे अपनी जिंदगी के सबसे यादगार पलों में शुमार किया है.
It's an honour to play twice with the legend ! @aamir_khan pic.twitter.com/9wyz84CApy
— Dhyani Dave (@dhyani3) June 6, 2015
The best selfie of my life! With the noblest soul! @aamir_khan pic.twitter.com/c2CFlWY0Ix
— Dhyani Dave (@dhyani3) June 7, 2015
बताया जाता है कि आमिर खान ने खुद ध्यानी को अपने घर शतरंज खेलने के लिए आमंत्रित किया था.