23 दिसंबर को रिलीज हुई आमिर खान की 'दंगल' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई हुई है. फिल्म ने पहले तीन दिन में 106.95 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और इसी तरह इसने सलमान की फिल्म 'सुल्तान' के पहले तीन दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
'सुल्तान ' ने पहले तीन दिन में 105.34 करोड़ रुपये की कमाई की थी. हालांकि 'दंगल ', 'सुल्तान' के पहले वीकेंड कलेक्शन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई. 'सुल्तान' ने पांच दिन लंबे वीकेंड में 180.36 करोड़ रुपये की कमाई की थी.#Dangal Fri 29.78 cr, Sat 34.82 cr, Sun 42.35 cr. Total: ₹ 106.95 cr [incl Tamil and Telugu]. India biz. FANTABULOUS!
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 26, 2016
बता दें कि 'दंगल' रिलीज के तीन दिन में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.