scorecardresearch
 

आमिर खान की 'दंगल' बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म

आमिर खान की 'दंगल' बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने सलमान की फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

Advertisement

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक नए रिकॉर्ड अपने नाम करती जा रही है. 23 दिसंबर को रिलीज हुई 'दंगल' ने अपने दूसरे वीकएंड पर 72.93 करोड़ की कमाई की थी.

वहीं तीसरे हफ्ते में आते ही ये फिल्म कुल 341.96 करोड़ की कमाई कर चुकी है. आमिर की 'दंगल' ने फिल्म 'पीके', सलमान की 'सुल्तान' और 'बजरंगी भाईजान' को पछाड़ दिया है.

दिल्ली में आमिर की फिल्म 'दंगल' हुई टैक्स फ्री

ये है 'दंगल' की कमाई का पूरा हिसाब

पहला दिन (शुक्रवार) - 23 दिसंबर: 29.78 करोड़

दूसरा दिन (शनिवार) - 24 दिसंबर: 34.82 करोड़

तीसरा दिन (रविवार) - 25 दिसंबर: 42.35 करोड़

चौथा दिन (सोमवार) - 26 दिसंबर: 25.48 करोड़

पांचवां दिन (मंगलवार) - 27 दिसंबर: 23.07 करोड़

छठा दिन (बुधवार) -28 दिसंबर: 21.20 करोड़

Advertisement

सातवां दिन (गुरुवार) - 29 दिसंबर: 20.29 करोड़

'दंगल' ने 'सुल्तान' पर कर दी चढ़ाई, तोड़ा ये रिकॉर्ड

दूसरा हफ्ता

आठवां दिन (शुक्रवार) - 30 दिसंबर: Rs 18.59 करोड़

नौवां दिन (शनिवार) - 31 दिसंबर: Rs 23.07 करोड़

दसवां दिन (रविवार) - 1 जनवरी: Rs 31.27 करोड़

ग्यारहवां दिन (सोमवार)- 2 जनवरी: Rs 13.45 करोड़

बारहवां दिन ( मंगलवार) 3 जनवरी: Rs 12 करोड़

तेरहवां दिन ( बुधवार)- 4 जनवरी: Rs 9.23 करोड़

चौदहवां दिन ( गुरुवार)- 5 जनवरी: Rs 9.12 करोड़

बॉक्स ऑफिस पर 'दंगल' का दम जारी, 400 करोड़ के पार पहुंची कमाई

तीसरा हफ्ता

पंद्रहवां दिन ( शुक्रवार)- 6 जनवरी: Rs 6.66 करोड़

सोलहवां दिन (शनिवार)- 7 जनवरी: Rs 10.80 करोड़

सत्रहवां दिन (रविवार)- 8 जनवरी: Rs 11 करोड़

कुल कलेक्शन (18 दिन): Rs 341.96 करोड़

Advertisement
Advertisement