scorecardresearch
 

बॉक्‍स ऑफिस पर होगा आमिर, अक्षय और रितिक का मुकाबला

बॉलीवुड के सुपरस्‍टारों का बॉक्‍स ऑफिस पर मुकाबला होने वाला है. अक्षय, आमिर और रितिक की फिल्‍म एक साथ रिलीज हाे रही है.

Advertisement
X

Advertisement

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार्स की भिड़ंत इस साल 15 अगस्त के वीकेंड पर देखने को मिलेगी. एक तरफ मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इशारा कर चुके हैं कि उनकी फिल्म 'दंगल' 15 अगस्त को रिलीज होगी, वहीं दूसरी तरफ खिलाड़ी अक्षय कुमार की 'रुस्तम' और 'ग्रीक गॉड' कहे जाने वाले रि‍तिक रोशन की 'मोहनजोदड़ो' भी इसी दिन रिलीज हो सकती हैं.

बॉलीवुड के तमाम ट्रेड एनालिस्ट इस बात से चौंक गए हैं कि आमिर ने जब 'दंगल' के लिए क्रिसमस वीकेंड बुक किया हुआ था तो वो अपनी फिल्म 4 महीने पहले क्यों रिलीज कर रहे हैं. उनके ऐसा करने से पूरा बॉलीवुड कैलेंडर हिल गया है. सभी जानते हैं कि जिस तरह सलमान की फिल्म रिलीज के लिए ईद लकी है, वैसे ही आमिर की फिल्म रिलीज के लिए क्रिसमस फेवरेट है. लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि इस साल जब क्रिसमस वीकेंड खाली पड़ा हुआ है और आदित्य चोपड़ा ने भी रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'बेफिक्री' की रिलीज के लिए 9 दिसंबर की तारीख फाइनल कर दी है, तो ऐसे में आमिर क्यों बेवजह बॉक्स ऑफिस पर अक्षय और रितिक से भिड़ना चाह रहे हैं. इसके बाद बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी भिड़ंत देखने को मिलेगी 26 जनवरी 2017 को, जब 'बादशाहो' और 'काबिल' एक साथ रिलीज होंगी.

Advertisement

कुछ ट्रेड पंडितों का यह मानना भी है कि ऐसी टेंशन की स्थिति पैदा नहीं होगी. एक तरफ जहां आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'मोहनजोदड़ो' यूटीवी डिज्नी के सहयोग से बन रही है वहीं दूसरी तरफ 'दंगल' भी यूटीवी डिज्नी की ही फिल्म है. तो ऐसे में दोनों फिल्मों का एक साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होना मुश्किल है.

अक्टूबर 2014 में आई फिल्म 'बैंग बैंग' के बाद रितिक 'मोहनजोदड़ो' में नजर आएंगे. बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के क्लैश से बचने के लिए रितिक अपनी फिल्म क्रिसमस पर रिलीज नहीं करवाना चाहेंगे क्यूंकि जनवरी 2017 में उनकी फिल्म 'काबिल' फिर रिलीज के लिए तैयार होगी. इस खबर से अक्षय कुमार भी टेंशन में होंगे.

इससे पहले इसी साल गर्मियों में बॉक्स ऑफिस पर 'हाउसफुल 3' , 'जग्गा जासूस' और 'राज रिबूटेड' का क्लैश देखने को मिल सकता है.

Advertisement
Advertisement