आमिर खान की 'दंगल' ने कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म में आमिर खान एक कोच और रेसलर की भूमिका में हैं. 'दंगल' ने भारत में अब तक 197 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. वहीं इस फिल्म ने ओवरसीज में भी जबरदस्त कमाई करते हुए 111.61 करोड़ कमाए हैं.
सलमान की 'सुल्तान' का ये रिकाॅर्ड नहीं तोड़ पाई आमिर की 'दंगल'
घरेलू बॉक्स ऑफिस और ओवरसीज की कमाई को देखते हुए 'दंगल' 308 करोड़ कमा चुकी है. 'दंगल' भारतीय कोच और रेसलर महावीर सिंह फोगाट पर बनी बायोपिक है. जिसमें आमिर के साथ सांक्षी तंवर, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को नीतीश तिवारी ने डायरेक्ट किया है.