scorecardresearch
 

आमिर खान की धूम-3 ने शुरू किया 250 करोड़ क्लब, दो हफ्ते में 257 करोड़ रुपये कमाए

आमिर खान ने चंद महीनों के भीतर 250 करोड़ क्लब की भी शुरुआत कर दी.उनकी फिल्म धूम3 भारत में बीते दो सप्ताह में 257.31 करोड़ रुपये कमा चुकी है. और इस तरह से य न सिर्फ देश की सबसे ज्यादा सफल फिल्म बन गई है. बल्कि इसने एक नई कैटिगरी को भी जन्म दे दिया है.

Advertisement
X
क्या 300 करोड़ क्लब बना पाएगी धूम3
क्या 300 करोड़ क्लब बना पाएगी धूम3

कोई कितने भी दावे कर ले, कोई कितना भी शोर मचा ले, बॉलीवुड का एक ही किंग है और उसका नाम है आमिर खान. सही पढ़ा आपने. ये आमिर खान ही हैं, जिन्होंने फिल्म गजनी से बॉलीवुड में 100 करोड़ क्लब की शुरुआत की.

Advertisement

ये आमिर खान ही हैं जिनकी फिल्म थ्री ईडियट्स से मायानगरी में 200 करोड़ क्लब अस्तित्व में आया. और अब जब पिछले कुछ महीनों में इस 200 करोड़ क्लब में दोहरी सेंध लगी थी तो आमिर खान ने चंद महीनों के भीतर 250 करोड़ क्लब की भी शुरुआत कर दी.उनकी फिल्म धूम-3 भारत में बीते दो सप्ताह में 257.31 करोड़ रुपये कमा चुकी है. और इस तरह से य न सिर्फ देश की सबसे ज्यादा सफल फिल्म बन गई है. बल्कि इसने एक नई कैटिगरी को भी जन्म दे दिया है.

गौर करने वाली बात यह है कि अभी धूम-3 के मुकाबले सिनेमाघरों में कोई नई बड़ी फिल्म नहीं आई है. पिछले हफ्ते महाभारत जैसी एनिमेशन फिल्में आई थीं. तो इस हफ्ते मि. जो भी करवालो जैसी स्माल बजट की कमजोर फिल्में हैं. जाहिर है कि अभी कम से कम एक हफ्ते धूम-3 का बॉक्स ऑफिस पर डंका और बजेगा.

Advertisement

पढ़ें फिल्म धूम-3 का रिव्यू

धूम3 से पहले देश की सबसे कामयाब फिल्म थी रितिक रोशन की दीवाली के पहले रिलीज हुई कृष3. इस फिल्म ने घरेलू मार्केट में 240.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी. कृष3 ने तोड़ा था अगस्त में रिलीज हुई शाहरुख खान की रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का रेकॉर्ड. चेन्नई एक्सप्रेस ने 226.70 करोड़ की कमाई की थी. 200 करोड़ क्लब में इकलौती डबल एंट्री आमिर खान की है. उनकी फिल्म थ्री ईडियट्स ने बॉक्स ऑफिस पर 202 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म धूम3 के हिंदी संस्करण ने दूसरे हफ्ते में 66.27 करोड़ रुपये की कमाई की. जबकि तमिल और तेलुगू वाला वर्जन 2.06 करोड़ रुपये कमा पाया. इस तरह से दोनों हफ्ते मिलाकर हिंदी की कुल कमाई 245.24 करोड़ रुपये पहुंची, जबकि तमिल तेलुगू मिलाकर यह आंकड़ा 257.31 करोड़ पर ठहरा.

Advertisement
Advertisement