रेकॉर्ड की धूम जारी है. आमिर खान की फिल्म धूम3 पहले सप्ताह में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म के तमिल, तेलुगू और हिंदी संस्करणों की कुल कमाई 185.50 करोड़ रुपये हो चुकी है. आज से फिल्म का दूसरा सप्ताह शुरू हो रहा है और माना जा रहा है कि वीकएंड खत्म होने तक कमाई के मामले में यह चेन्नई एक्सप्रेस को पार कर कृष3 के बराबर पहुंच जाएगी.
अब तक धूम3 ने पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई, सबसे जल्दी यानी सिर्फ तीन दिनों में 100 करोड़ की कमाई और क्रिसमस के दिन सबसे ज्यादा कमाई जैसे रेकॉर्ड बनाए हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या 100 और 200 करोड़ क्लब की तरह 250 करोड़ क्लब की शुरुआत भी आमिर ही करेंगे. गौरतलब है कि आमिर खान की फिल्म गजनी ऐसी पहली हिंदी फिल्म थी, जिसने घरेलू मार्केट में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. इसके बाद आमिर खान की थ्री ईडियट्स फिल्म ने 200 करोड़ क्लब की शुरुआत की.
देखें सबा आजाद का धूम एंथम