'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान की आने वाली फिल्म 'पीके' बॉलीवुड की ऐसी पहली फिल्म होगी, जिसने ऑफिशियल ऑडियो टीजर जारी किया है. अनुष्का ने रिलीज किया PK का चौथा पोस्टर
फिल्म के निर्माता इसका प्रचार ट्विटर पर कर रहे हैं. ' यूटीवी मोशन पिक्चर्स' इस टीजर के लिए ट्विटर के ऑडियो कार्ड का इस्तेमाल करने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है. आमिर की फिल्म PK का टीजर रिलीज
ट्विटर का ऑडियो कार्ड, आईओएस और एंड्रॉयड दोनों डिवाइस पर ट्विटर यूजर्स को फिल्म का ऑडियो सीधे सुनने और सर्च की सहूलियत देता है. टीजर लॉन्च के दौरान कुछ यूं नजर आए PK
राजकुमार हिरानी द्वारा डायरेक्टिड 'पीके' 18 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में आमिर खान और अनुष्का शर्मा के अलावा एक्टर संजय दत्त भी नजर आएंगे.