भारत और बाकी देशों में अपार सफलता के बाद अब आमिर खान की फिल्म 'पीके' चीन में रिलीज होने जा रही है.
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, 13 मई को चीन के शंघाई में 'पीके' फिल्म का प्रीमियर होगा जहां आमिर खान का स्वागत करेंगे मशहूर एक्टर जैकी चैन. अखबार के मुताबिक, 'फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी और आमिर खान चीन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी शिरकत करेंगे.
यूटीवी की तरफ से अमृता पाण्डेय ने बताया, 'चीन में 22 मई को 3500 से ज्यादा स्क्रीन्स में 'पीके' को रिलीज किया जाएगा. आमिर खान की आवाज की डबिंग चीन के मशहूर एक्टर बॉकियांग वांग ने की है और फिल्म की टीम चीन में 4 दिन का कैंपेन भी करेगी.