scorecardresearch
 

आमिर की 'PK' ने रिलीज से पहले ही तोड़े रिकॉर्ड!

आमिर खान 'PK' को प्रमोट करने में जी-जान से जुटे हैं तो फिल्म के निर्माता भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में आने वाली रिलीज हो रही 'PK' बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी रिलीज साबित होगी

Advertisement
X
'PK' poster
'PK' poster

आमिर खान 'PK' को प्रमोट करने में जी-जान से जुटे हैं तो फिल्म के निर्माता भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में आने वाली रिलीज हो रही 'PK' बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी रिलीज साबित होगी. खबर है कि 'PK' देशभर में 5200 और ओवरसीज में 820 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर जानकारी दी है कि फिल्म के मेकर्स हर सिनेमा हॉल में 'PK' को रिलीज करना चाहते हैं.

फिल्म के डायरेक्टर राजू हिरानी के करीबी ने कहा, 'बहुत जगहों पर अभी बात चल रही है, लेकिन मैं इतना कह सकता हूं 'PK' अब तक की सबसे बड़ी रिलीज होगी.' 'PK' 19 दिसंबर को रिलीज हो रही है और इस डेट के आसपास कोई और बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है.

2014 में 'बैंग-बैंग', 'किक' और 'हैप्पी न्यू ईयर' की रिलीज बड़े स्तर पर हुई थी. 'बैंग-बैंग' 50 देशों में 4500 से अधि‍क, 'किक' 45 देशों में 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थीं. इससे पहले आमिर की ही '3 इडियट्स' 1700 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी, जबकि 'चेन्नई एक्सप्रेस' 3500 और धूम-3 4500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी.

Advertisement
Advertisement