निर्देशक निखिल आडवाणी का कहना है कि बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान ने उन्हें 'कट्टी बट्टी' फिल्म की स्क्रिप्ट में थोड़ा सा उलटफेर करने का सुझाव दिया था, जो फिल्म के लिए फायदेमंद रहा.
निखिल ने एक गाने की शूटिंग के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'आमिर और 'कट्टी बट्टी' की कहानी का सफर करीब एक साल पहले शुरू हुआ. मैं उनसे मिलने गया था और उन्हें स्क्रिप्ट सुनाई थी. स्क्रिप्ट सुनने के बाद उन्होंने एक बेहद अहम उलटफेर सुझाया, मेरे अनुसार, जिसने पूरी फिल्म बदल दी.'
उन्होंने कहा, 'मैं हाल ही में जब उनसे 'पीके' की पार्टी में मिला तो उन्होंने कहा कि 'लोगों को ट्रेलर (कट्टी बट्टी) बहुत अच्छा लगा, तो क्या मैं फिल्म देख सकता हूं?' मैंने कहा कि 'बिल्कुल, यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी. वह आए और उन्होंने फिल्म देखी.' आमिर इससे पहले फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद ट्विटर पर कंगना रनोट और इमरान खान के बारे में ट्वीट भी किया था.
उन्होंने लिखा था, 'फिल्म 'कट्टी बट्टी' के लिए शुभकामनाएं कंगना . 'तनु वेड्स मनु' (टीडब्ल्यूएम) के बाद आपकी अगली फिल्म का इंतजार नहीं कर सकता.हैलो दोस्तों! इमरान लौट आए हैं. इमरान आपकी फिल्म की प्रतीक्षा नहीं कर सकता. शुभकामनाएं.' यह फिल्म 18 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.
इनपुट: IANS