scorecardresearch
 

'सत्यमेव जयते' 3 से आमिर खान की टीवी पर वापसी?

रियलिटी शो सत्यमेव जयते के सीजन 3 से फिर होगी आमि‍र खान की टीवी पर वापसी. इस शो के नए सीजन के साल 2019 में ऑन एयर की चर्चा है. इस बार शो पर आमिर खान नौजवानों की जिंदगी से जुड़े कई मुद्दों को टटोलते नजर आएंगे.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

Advertisement

सुपरस्टार आमिर खान के जल्द टीवी पर वापसी करने की चर्चा है. आमिर खान अपने हिट रियलिटी शो सत्यमेव जयते के सीजन 3 से टीवी पर वापसी कर सकते हैं. इस एक्टर के फैन्स साल 2014 के बाद से इस रियलिटरी शो का इंतजार कर रहे हैं.

रिपोटर्स पर गौर करें तो साल 2019 के मध्य में सत्यमेव जयते शो के ऑन एयर होने की उम्मीद है. इसे शाहरुख के टॉक शो Ted टॉक्स इंडिया 2 के बाद ऑन एयर किया जा सकता है.

इस बारे में जानकारी देते हुए एक सूत्र ने DNA को बताया, 'एक बार आमिर खान दीवाली पर रिलीज होने जा रही उनकी फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान की प्रमोशन पूरी कर लें उसके बाद वह अपने टीवी शो की तैयारी में जुट जाएंगे. यहां तक कि इस शो को लेकर एक्टर की टीम ने रिसर्च भी शुरू कर दी है. लेकिन मिस्टर परफेक्शनिस्ट  शो से जुड़ी हर एक चीज को खुद परखेंगे और जब उन्हें सब कुछ परफेक्ट लगेगा तभी इसे ऑन एयर करने का फैसला लेंगे.'

Advertisement

सूत्र के मुताबि‍क, इस बार सत्यमेव जयते शो पर आमिर खान कई बड़े मुद्दों को उठाएंगे. ये मुद्दे नई जनरेशन की जिंदगी में आ रही कई समस्याओं से जुड़े होंगे. जैसे कि बेरोजगारी और डिप्रेशन. ये शो 10 एपिसोड्स में बंटा होगा और इसे Ted Talks शो के बाद ऑन एयर किया जाएगा.

आमिर खान ने साल 2012 में सत्यमेव जयते के साथ टीवी डेब्यू किया था और ये शो दर्शकों के बीच खूब पॉपुलर रहा. समाज की बुराइयों के खिलाफ लड़ाई और एक मजबूत संदेश देने वाले इस शो ने दर्शकों के मनोरंजन के साथ-साथ उन्हें जागरुक भी किया.

इस शो के पहले सीजन में 15 एपिसोड थे, जबकि दूसरा सीज़न दो हिस्सों में बांटा गया था. जहां पहला भाग, जिसमें 5 एपिसोड शामिल थे, मार्च 2014 में प्रसारित किया गया था. और दूसरे पार्ट, जिसमें कि 6 एपिसोड शामिल थे उसे अक्टूबर 2014 में ऑन एयर किया गया था.

Advertisement
Advertisement