scorecardresearch
 

आमिर खान ने नेचुरल तरीकों से घटाया वजन, दंग हैं हस्तियां

दंगल में अपना वजन बढ़ाने वाले आमिर खान ने इतने कम समय में अपना वजन कम करके इंडस्ट्री की बाकी हस्तियों को चौंका दिया है.

Advertisement
X

Advertisement

'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान 'दंगल' फिल्म के लिए वजन बढ़ाने के बाद पिछले महिने अचानक से घटे वजन में दिखे. उनका घटा वजन देख कई सिने हस्तियां हैरान रह गईं.

उन्हें इसलिए ज्यादा ताज्जुब हुआ, क्योंकि आमिर ने अपना वजन नेचुरल तरीकों से घटाया है. 50 साल के आमिर खान ने एक्सरसाइज में साइकिलिंग, ट्रेकिंग, स्वीमिंग और टेनिस खेलना शामिल किया. आमिर खान इन दिनों जिस रूटीन चार्ट के मुताबिक चल रहे हैं उसकी एक तस्वीर भी सामने आई है.

हिंदी फिल्म जगत से कई हस्तियां आमिर से पूछ रही हैं कि उन्होंने अपना बढ़ा वजन किस तरह कम किया. आमिर के प्रवक्ता ने कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री से आमिर के कई दोस्तों ने उनसे संपर्क किया है और वजन घटाने के उनके राज के बारे में पूछ रहे हैं. आमिर ने अपना मौजूदा लुक पाने के लिए जो मेहनत की है, उसे देखकर हर कोई दंग है.'

Advertisement
Advertisement