scorecardresearch
 

आमिर ने किरण के साथ मनाई एनिवर्सरी, कैमरे में हुए कैद

आमिर खान ने अपनी पत्नी किरण राव के साथ 11 वीं वेडिंग एनिवर्सरी मनाई. चाहे आमिर किरण को सबकी नजर से दूर ले गए पर कैमरे ने इन दोनों को कैद कर ही लिया.

Advertisement
X
आमिर खान, किरण राव और उनका बेटा
आमिर खान, किरण राव और उनका बेटा

Advertisement

बॉलीवुड कपल आमिर खान और किरण राव अपनी 11 वीं शादी की सालगिरह सेलिब्रेट करने पंचगनी पहुंचे. इसी घर में साल 2005 में आमिर और किरण की शादी हुई थी.

पिछले दिनों खबर आ रही थी कि आमिर पंचगनी वाले घर में 4 दिन का सेलिब्रेशन करेंगे. इस सेलिब्रेशन के दौरान परिवार वाले और करीबी दोस्त मौजूद होंगे. खबरों के मुताबिक ये सेलिब्रेशन 1 जनवरी तक चलेगा. इसमें नए साल की पार्टी भी शामिल होगी.

आमिर ने एक शायरी नाइट भी रखी है और उसमें कई गायकों को भी इंवाइट किया है. आमिर को अपना पंचगनी हाउस में अक्सर आना पसंद है. आमिर इस घर को खुद के लिए काफी लकी मानते हैं. स्पेशियली जबसे उनकी शादी किरण के साथ हुई है. जब भी आमिर मुंबई से कहीं दूर जाना चाहते हैं तो वो किरण के साथ पंचगनी हाउस आ जाते हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि आमिर खान की फिल्म 'दंगल' बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई कर रही है. भारतीय बाजार में फिल्म ने 6 दिन में 176.98 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस फिल्म में आमिर खान महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement