आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार 19 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. इसमें उनके साथ दंगल गर्ल जायरा वसीम मुख्य भूमिका में हैं. वैसे तो आमिर इस फिल्म में कैमियो रोल कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने इसे अपने अब तक के करियर का सबसे मुश्किल रोल बताया है. यूं भी उनके सभी रोल दर्शकों को हैरान करते हैं और फिर हैरान करती है उनकी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस सक्सेस. मगर आमिर इस सक्सेस का कारण खुद को नहीं मानते. इसके पीछे वो जो कारण बताते हैं, वो काफी दिलचस्प हैं.
वेबसाइट inuth से बातचीत में आमिर ने कहा कि उनकी फिल्मों के हिट होने के पीछे वो नहीं, बल्कि फिल्म के राइटर और डायरेक्टर हैं. आमिर कहते हैं, ''सिर्फ अच्छा काम ही है, जो किसी को स्टार बनाता है. जब कोई फिल्म अच्छी बनती है, तभी स्टार का जन्म होता है. स्टार होने से कोई फिल्म नहीं चलती. मैं कभी नहीं कह सकता कि मेरी वजह से कोई फिल्म सफल हुई है.
आमिर का कहना है कि अगर आप पीके या दंगल या थ्री ईडियट्स को देखें, तो मेरी वजह से जो हो सकत था वो फिल्म रिलीज के पहले हफ्ते में हो गया, लेकिन इसके बाद भी फिल्म चली, क्योंकि फिल्म अच्छी थी. स्टार सिर्फ शुरुआती तीन दिन का कलेक्शन लाते हैं, बाकी फिल्म राइटर और डायरेक्टर के बूते चलती है. पीके और दंगल ने मुझे बनाया, मैंने पीके और दंगल नहीं बनाई.
'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के लिए आमिर की फीस जानकर हैरान रह जाएंगे आप
आमिर इस बात को भी नहीं मानते कि उनकी वजह से फिल्म चलती है. उन्होंने बताया, ''लोग कहते हैं कि फिल्में मेरी वजह से चलती हैं, मगर फिल्में न होतीं, तो मैं ही कुछ न बन पाता. मैं खुद सोचता हूं कि अगर लगान, 3 ईडियट्स, तारे जमीं पर जैसी फिल्में नहीं होतीं, तो मेरा करियर कहां होता. मेरा करियर इन्हीं फिल्मों की वजह से बना है.''
बाथरूम में सुनी 3 ईडियट्स की स्क्रिप्ट
स्टारडम के बारे में आमिर का कहना है, ''मुझे नहीं लगता कि मैं सुपरस्टार हूं. मैं स्टारडम को बहुत सीरियसली भी नहीं लेता हूं.'' उन्होंने बताया कि किरण उन्हें धोबी घाट फिल्म में नहीं लेना चाहती थी, क्योंकि उन्हें लगता था कि आमिर सुपरस्टार हैं. उन्हें चिंता थी आमिर के साथ कॉमन लोकेशन पर शूट करना मुश्किल होगा. आमिर ने उन्हें बहुत मुश्किल से मनाया था. इसके लिए उन्होंने सच में स्टार वाली लाइफ छोड़ी थी.
फिल्म में वो जिस घर में रहते दिखते हैं, उन्होंने शूटिंग से पहले ही वहां रहना शुरू कर दिया था. वो घर मुंबई के बहुत भीड़-भाड़ भरे एरिया में था. आमिर पूरे तीन हफ्ते तक यहीं रहे. यहीं उन्होंने राजकुमार हिरानी से भी मुलाकात की थी. 3 ईडियट्स की स्क्रिप्ट भी उन्होंने यहीं सुनी थी. आमिर ने बताया कि स्क्रिप्ट सुनाते वक्त हिरानी बाथटब में बैठे थे और वो बाथरूम में.
आमिर खान का खुलासा, इस फिल्म में किया करियर का सबसे मुश्किल रोल
'अमिताभ के स्टारडम को नहीं दोहराया जा सकता'
आमिर अपनी अगली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में बिग बी के साथ नजर आएंगे. उनके साथ काम करने के अनुभव को वो काफी मजेदार बताते हैं. आमिर का कहना है कि अमिताभ के स्टारडम को दोहराया नहीं जा सकता. उनका जादू ही अलग है. उन्होंने बताया कि एक जमाना था जब अमिताभ की छह से सात फिल्में एक साथ थियेटर में चल रही होती थीं. 'डॉन', 'मुकद्दर का सिकंदर' और 'परवरिश' ये फिल्में एक ही साल में रिलीज हुई थीं. उनकी टक्कर अक्सर खुद से ही हुआ करती थी.