scorecardresearch
 

शेरो शायरी के साथ ट्विटर पर पहुंचे आमिर

अमिताभ बच्चन के कहने पर ट्विटर की दुनिया में पहुंचे बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने गुरुवार से ट्वीट करना शुरू किया. पहले ही दिन उनके फॉलोअरों की संख्या 47,555 जा पहुंची है.

Advertisement
X

अमिताभ बच्चन के कहने पर ट्विटर की दुनिया में पहुंचे बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने गुरुवार से ट्वीट करना शुरू किया. पहले ही दिन उनके फॉलोअरों की संख्या 47,555 जा पहुंची है.

Advertisement

आमिर ने इस दिलचस्प शायराना अंदाज में ट्वीट किया, ‘भला गर्दिश फ़लक की चैन देती है किसे, इंशा गनीमत है कि हम सूरत यहां दो चार बैठे हैं.’ उन्होंने बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन की शान में ये शेर ट्वीट किया. अभी फिलहाल वह केवल बिग बी को ही फॉलो कर रहे हैं.

आमिर की लोकप्रियता का आलम यह है कि पहले ही दिन उनके 47,555 फॉलोअर बन गए. वैसे फॉलोअरों में किंग खान 4 लाख 85 हजार के साथ बादशाहत संभाले हुए हैं. मिलेनियम स्टार अमिताभ के पास 2,09,933 फॉलोअर हैं.

जूनियर बच्चन ने यहां अपने पिता को मात दे दी है. उनके 2,72,624 फॉलोअर हैं. पहले दिन 47,555 फॉलोअर हो जाने पर आनंदित आमिर ने एक और ट्वीट किया, ‘थंक यू. आपके गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए.’

Advertisement
Advertisement