आमिर खान ने एक्टर्स फीस को लेकर शाहरुख खान के बयान पर अपनी राय जाहिर की है. उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने निवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी, जहां उन्होंने इस बारे में बात की.
आमिर ने अपने 53वें जन्मदिन के अवसर पर अपने घर पर मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने अपने फैन्स का शुक्रिया अदा किया. इस दौरान उनकी पत्नी किरण राव भी मौजूद थीं. आमिर से शाहरुख खान के हालिया बयान के बारे में पूछा गया जिसमें उन्होंने फिल्म एक्टर्स की फीस को लेकर अपनी बात रखी थी.
पत्नी किरण राव के किस के साथ शुरू हुआ आमिर का बर्थडे सेलिब्रेशन, PHOTOS
आमिर ने कहा कि उनको तो फिल्म की फीस लिए हुए काफी समय हो गया. वो अब फीस नहीं लेते और उनकी कमाई केवल फिल्म के प्रदर्शन पर निर्भर करती है. अगर उनकी फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया तो उनकी कमाई ज्यादा होती है और अगर फिल्म नहीं चली तो उनकी कमाई कम होती है.
बता दें कि कुछ समय पहले शाहरुख खान ने फिल्म अभिनेताओं को कम फीस लेने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि फिल्म अभिनेताओं को फिल्म को उसके निर्माण के दृष्टिकोण से देखते हुए कम फीस लेनी चाहिए. उनका कहना था कि अगर एक्टर कम फीस लेंगे तो एक निर्माता फिल्म के बाकी पहलुओं पर पैसा खर्च कर पाएगा.
शाहरुख खान के इस बयान पर फिल्म जगत के बाकी लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. वरुण धवन ने इस पर कहा कि वो खुद भी एक प्रोड्यूसर हैं और शाहरुख खान की बात से पूरी तरह से इत्तेफाक रखते हैं.
"Happy happpyyy birthday to you Aamir Khan ⭐ dancing into the year like ..... 🕺💃 here’s to many more dances together , hanging off straps , hoops etc Oh ...and welcome to Instagram"
Katrina Kaif wishes Aamir with this #ThugsOfHindostan rehearsal video pic.twitter.com/fuBw4fzVBs
— Katrina Kaif Online (@KatrinaKaifFB) March 14, 2018
बता दें कि बुधवार को आमिर खान ने अपना 53वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान उनके प्रशंसकों और करीबियों ने उन्हें बधाई दी. कटरीना कैफ ने भी उन्हें बर्थडे पर विश किया और दोनों की आने वाली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के एक गाने का रिहर्सल डांस भी शेयर किया. इसमें आमिर और कटरीना कदम से कदम मिलाते नजर आ रहे हैं. इससे पहले दोनों कलाकार धूम 3 में काम कर चुके हैं.