आमिर खान इन दिनों बड़े जोर-शोर के साथ अपने टीवी शो सत्यमेव जयते की तैयारियों में लगे हैं. आमिर सत्यमेव जयते-2 की शुरुआत दशरथ मांझी के गांव गेहलौर से करना चाहते हैं जहां उन्होंने चट्टान का सीना चीरकर सड़क बनाई थी. पहले उन्हें 22 फरवरी को वहां जाना था लेकिन अब फैसला लिया गया है कि वे 25 फरवरी को गया के गेहलौर जाएंगे.
हालांकि कई लोग आमिर की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे, लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि वहां ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. उनका मानना है कि बिहार में कानून-व्यवस्था और प्रशासन बेहतरीन ढंग से काम कर रहा है. आमिर स्थानीय प्रशासन को तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय देना चाहते थे ताकि सुरक्षा संबंधी कोई दिक्कत पेश न आए इसलिए उन्होंने अपने कार्यक्रम को थोड़ा आगे बढ़ा दिया.
यह अच्छा है कि दुनिया भर के लोग आमिर की वजह से दशरथ मांझी को भी जान सकेंगे.