आमिर खान जब भी कोई फिल्म करते हैं तो पूरी तरह से उसके रंग में रंग जाते हैं. उनकी आने वाली फिल्म 'पीके' के मामले में भी ऐसा ही है. फिल्म के लिए उन्होंने भोजपुरी सीखी है और अब वह अपने इस हुनर का बखूबी इस्तेमाल भी कर रहे हैं.
फिल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज हो गया है और आमिर खान खुद इसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर प्रमोट कर रहे हैं. वह भोजपुरी में बात कर रहे हैं. पोस्टर को प्रमोट करते हुए उन्होंने भोजपुरी में ही ट्वीट भी किया है. आमिर ने लिखा, 'ई यूटूबवा का लिंक भैरी गुड है. ईमा हमरे बोले वाला पोस्टर देखो!'
पीके के प्रचार में इस्तेमाल होगा बोलने वाला पुतला
जिस तेवर में आमिर खान एक के बाद एक ट्वीट्स कर रहे हैं उसे देखकर साफ है कि उन्होंने केवल भोजपुरी भाषा सीखी ही नहीं, बल्कि उसे समझने की भी पूरी कोशिश की है. तभी तो आम बोलचाल के दौरान जिन अपशब्दों का इस्तेमाल किया जाता है और जिस अंदाज में किया जाता है, उसे भी हूबहू अपनाने की कोशिश की है. एक ट्वीट में उन्होंने अपने इस टैलेंट का परिचय देते हुए लिखा,' ऊ यूटीवी का सरवर बहुत ही लुल्ल है! ससुरा क्रैश हुआ जा रहा है!'
सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा सनी लियोन का भोजपुरी 'बेबी डॉल'
कुल मिलाकर आमिर खान के लोगों से जुड़ने के मार्केटिंग फंडे शुरू हो गए हैं. फिल्म 'पीके' 19 दिसंबर को रिलीज होगी.
फिल्म 'पीके' के मोशन पोस्टर में आमिर को भोजपुरी बोलते हुए सुनिए-