scorecardresearch
 

अमिताभ के साथ काम करना चाहते हैं आमिर

चुनी हुई फिल्में करने वाले अभिनेता आमिर खान ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की इच्छा जताई है. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि वह आमिर को, उनके पिता ताहिर हुसैन के निधन पर सांत्वना देने के लिए उनके घर गए थे.

Advertisement
X

चुनी हुई फिल्में करने वाले अभिनेता आमिर खान ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की इच्छा जताई है. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि वह आमिर को, उनके पिता ताहिर हुसैन के निधन पर सांत्वना देने के लिए उनके घर गए थे.

जब अमिताभ वापस आने लगे तो आमिर उन्हें बाहर तक छोड़ने के लिए आए. तब आमिर ने बिग बी से कहा ‘‘हमें साथ काम करना चाहिए सर.’’ अमिताभ ने लिखा है ‘‘मैंने उनसे फिल्म का निर्देशन करने के लिए कहा. उनमें यह प्रतिभा है. उन्होंने सहमति में सिर हिलाया.’’ ताहिर हुसैन को एक उत्कृष्ट निर्माता, निर्देशक बताते हुए अमिताभ ने लिखा है कि जया बच्चन ने उनकी फिल्म ‘‘अनामिका’’ में संजीव कुमार के साथ काम किया था.

अमिताभ ने अभिनेता सुजीत कुमार के निधन पर भी शोक जताया है जिनके साथ उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. सुजीत कुमार का निधन श‍ुक्रवार को हुआ. शुक्रवार को ही अमिताभ के पुत्र अभिषेक बच्चन का 34वां जन्मदिन था. इस बारे में अमिताभ ने लिखा है कि सुबह सभी ने अभिषेक को शुभकामनाएं दीं जिसके बाद जूनियर बच्चन शूटिंग के लिए रवाना हो गए. हमेशा की तरह रात को सभी एकत्र हुए और जश्न के बाद डिनर सबने एक साथ लिया.

Advertisement
Advertisement