scorecardresearch
 

सड़कों पर घूम रहे लोगों से जुटाए गए हैं पीके के कपड़े

जब इंडस्ट्री के दो बेहतरीन टैलेंट एक साथ काम कर रहे हों तो कैरेक्टर को बनाना बहुत ही दिलचस्प काम हो जाता है. राज कुमार हिरानी और आमिर खान ने फैसला लिया कि 'पीके' का कैरेक्टर पुराने कपड़े पहने हुए नजर आएगा. तो उन्‍होंने कपड़े जुटाने का नया तरीका अपनाया.

Advertisement
X
Actor Aamir Khan
Actor Aamir Khan

जब इंडस्ट्री के दो बेहतरीन टैलेंट एक साथ काम कर रहे हों तो कैरेक्टर को बनाना बहुत ही दिलचस्प काम हो जाता है. राज कुमार हिरानी और आमिर खान ने फैसला लिया कि 'पीके' का कैरेक्टर पुराने कपड़े पहने हुए नजर आएगा. तो दोनों ने कई  जगह के लोगों से कपड़े इकट्ठे करने का फैसला लिया.

Advertisement

यह पहला मौका है जब शूटिंग के लिए सड़क पर मिले लोगों से इकट्ठा किए गए कपड़े पहने गए हैं. मसलन, जब वे राजस्थान में शूटिंग कर रहे थे तो उन्हें राजस्थानी कपड़े पहनने थे. ऐसे में फिल्म की टीम सड़कों पर उतरी और उन्हें जो भी दिलचस्प ड्रेस नजर आई उसे लोगों से मांग लिया. खास यह कि ये अजनबी लोग काफी मददगार साबित हुए. जब इस पूरे कलेक्शन को राजू हिरानी और आमिर खान को दिखाया गया तो वे इसे देखकर हैरान रह गए.

Advertisement
Advertisement