जब इंडस्ट्री के दो बेहतरीन टैलेंट एक साथ काम कर रहे हों तो कैरेक्टर को बनाना बहुत ही दिलचस्प काम हो जाता है. राज कुमार हिरानी और आमिर खान ने फैसला लिया कि 'पीके' का कैरेक्टर पुराने कपड़े पहने हुए नजर आएगा. तो दोनों ने कई जगह के लोगों से कपड़े इकट्ठे करने का फैसला लिया.
यह पहला मौका है जब शूटिंग के लिए सड़क पर मिले लोगों से इकट्ठा किए गए कपड़े पहने गए हैं. मसलन, जब वे राजस्थान में शूटिंग कर रहे थे तो उन्हें राजस्थानी कपड़े पहनने थे. ऐसे में फिल्म की टीम सड़कों पर उतरी और उन्हें जो भी दिलचस्प ड्रेस नजर आई उसे लोगों से मांग लिया. खास यह कि ये अजनबी लोग काफी मददगार साबित हुए. जब इस पूरे कलेक्शन को राजू हिरानी और आमिर खान को दिखाया गया तो वे इसे देखकर हैरान रह गए.