बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को उनकी फिल्म 'दंगल' के लिए चारो तरफ से सराहना और तारीफ मिल रही है. इसी के साथ पहलवान महावीर सिंह फोगाट का रोल प्ले करने के लिए 51 साल के बॉलीवुड एक्टर को स्पेशल वेट ट्रेनिंग भी लेनी पड़ी. हाल में आमिर का सिक्स पैक एब्स ट्रेनिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
कुछ इस अंदाज में सैफ ने की आमिर की 'दंगल' की तारीफ
आमिर खान को एक रेसलर का रोल प्ले करने के लिए अपनी बॉडी पर काफी मेहनत करनी पड़ी. UTV motion pictures ने इस फिल्म के behind the scenes videos रिलीज किए. इन सबमें से सबसे ज्यादा ध्यान खींचा इस एक वीडियो ने जिसमें आमिर अपने बेटे के साथ दंगल करते नजर आ रहे हैं.
हो गया 'दंगल', आमिर की फिल्म ने तोड़े तीन रिकॉर्ड
आमिर के इस छोटे पहलवान का ये वीडियो देखकर आप भी खुश हुए बिना नहीं रह सकेंगे.