scorecardresearch
 

आमिर खान के बेटे जुनैद ने लॉस एंजेलिस में सेलिब्रेट की 'PK' की सक्‍सेस पार्टी

आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने फिल्‍म 'पीके' की सफलता पर अपने दोस्‍तों के लि‍ए लॉस एंजेलिस में पार्टी रखी.

Advertisement
X
Aamir khan with his son Junaid khan
Aamir khan with his son Junaid khan

आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने फिल्‍म 'पीके' की सफलता पर अपने दोस्‍तों के लि‍ए लॉस एंजेलिस में पार्टी रखी. जैुनद ने यह पार्टी कल रात अपने करीबी दोस्‍तों के साथ सेलिब्रेट की. यह फिल्‍म जुनैद के लिए इसलिए भी खास है क्‍योंकि जुनैद ने इस फिल्‍म में डायरेक्‍टर राजकुमार हिरानी को शुरुआत से ले‍कर आखिर तक असिस्‍ट किया था.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक,किसी वजह से जुनैद फिल्‍म के रिलीज से पहले लॉस एंजेलिस चले गए थे.जुनैत को विश्‍वास नहीं हो रहा था कि 'पीके' 300करोड़ रुपये से ज्‍यादा की कलेक्‍शन कर चुकी है. उन्‍हें जैसे ही इस बात का पता चला वह बेहद खुश हुए और उन्‍होंने अपने दोस्‍तों को तुरंत पीके की सक्‍सेस पार्टी के लिए बुला लिया.

जुनैद अपनी पढ़ाई के चलते लॉस एंजेलिस में है.

Advertisement
Advertisement