बीते दिनों खबरें आई थीं कि सलमान खान को आनंद एल राय ने फिल्म के लिए अप्रोच किया है. कहा जा रहा था कि फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश पर बेस्ड होगी. फिल्म में सारा अली खान के फीमेल लीड में होने की खबरें थीं. अब आनंद एल राय ने इस खबर के सिरे से नकार दिया है.
आनंद एल राय संग नहीं दिखेंगे सलमान
आनंद एल राय का कहना है कि ये खबर महज अफवाह है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में आनंद एल राय ने कहा कि उन्होंने कभी भी सलमान खान से स्क्रिप्ट के साथ मुलाकात नहीं की है.
आनंद एल राय के इस बयान के बाद सलमान खान के फैंस उदास जरूर होंगे. खैर, बता दें कि सलमान खान और आनंद एल राय ने फिल्म जीरो में साथ काम किया था. इस फिल्म में सलमान ने गेस्ट अपीरियंस दी थी. फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में थे. वहीं सलमान खान इश्कबाजी गाने में नजर आए थे.
पारस छाबड़ा को छोड़ जसलीन ने किया शहनाज गिल के भाई संग रोमांटिक डांस, वीडियो
शाहरुख ने सुलझाए PhD स्कॉलर के बाल, किंग खान का कायल हुआ सोशल मीडिया
क्या हैं सलमान के अपकमिंग प्रोजेक्ट?
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान की फिल्म दबंग 3 ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई की थी. हालांकि फिल्म क्रिटिक्स से मूवी को कुछ खास सराहना नहीं मिली. दबंग खान अब जल्द ही फिल्म राधे में काम करते नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा कर रहे हैं. फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म में दिशा पटानी अहम रोल में हैं.