शाहरुख खान और सलमान खान भले ही किसी अपकमिंग फिल्म में साथ न आ रहे हों, लेकिन आनंद एल राय उन्हें अपनी फिल्म जीरो के गाने में जरूर साथ लाने में सफल रहे. ये फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है. शाहरुख के बौने के किरदार के कारण पहले ही फिल्म ने काफी ध्यान खींचा है.
हाल ही में अपने प्रोडक्शन की फिल्म "हैप्पी फिर भाग जाएगी" के ट्रेलर लॉन्च पर जीरो के निर्देशक आनंद एल. राय ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि बॉलीवुड के इन दो दिग्गजों (शाहरुख-सलमान) के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा. आनंद ने कहा, "मुझे ऐसा नहीं लगा कि मैं कन्हीं स्टार्स को डायरेक्ट कर रहा हूं. कोई परेशानी नहीं हुई. मैं काफी खुशनसीब हूं. मैं ये सब एक निर्देशक के तौर पर नहीं, बल्कि एक आम व्यक्ति के तौर पर कह रहा हूं. जब आप किसी से मिलते हैं और उस व्यक्ति के पीछे के स्टार को समझते हैं. तो आप उसे स्टार के तौर पर देखना छोड़ देते हैं."
जीरो टीजर में सलमान-शाहरुख संग कटरीना को देखा आपने?
आनंद ने आगे कहा, " मैं कह सकता हूं कि शाहरुख-सलमान ने मुझे सेट पर कभी ऐसा महसूस नहीं कराया कि वे सुपरस्टार हैं. ये उनकी उदारता है." आनंद की ये फिल्म एक बौने शख्स की कहानी है. फिल्म के गाने से आनंद पहले ही धूम मचा चुके हैं.
जीरो टीजर में सलमान-शाहरुख संग कटरीना को देखा आपने?
शाहरुख खान के अलावा 'जीरो' में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर अभी तक रिलीज नहीं किया गया है. जहां तक ऑफिशियल टीजर की बात है तो इसे करोड़ों से ज्यादा बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है. आनंद एल. राय निर्देशित फिल्म जीरो इसी साल 21 दिसंबर को रिलीज की जाएगी.