scorecardresearch
 

TVF: केजरीवाल के इंटरव्यू में पत्रकार की चुनौती, भाभी जी के बारे में कुछ नहीं सुनूंगा

दिल्ली विधानसभा के चुनावी समर आते ही नेताओं के जमकर इंटरव्यू किए गए. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का यू-ट्यूब चैनल द वायरल फीवर(टीवीएफ) वीडियो ने इंटरव्यू किया है. ये इंटरव्यू जमकर सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है.

Advertisement
X
इंटरव्यू  के दौरान केजरीवाल
इंटरव्यू के दौरान केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा के चुनावी समर आते ही कई पत्रकारों ने नेताओं के जमकर इंटरव्यू किए. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का भी यू-ट्यूब चैनल 'द वायरल फीवर(टीवीएफ) वीडियो' ने इंटरव्यू किया है. ये इंटरव्यू जमकर सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल के इस इंटरव्यू में टीवीएफ के अर्नब ने हंसोड़ मगर चुटकीले सवाल पूछे. अर्नब के सवालों से अरविंद भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. एक सवाल के जवाब में अर्नब अरविंद केजरीवाल से पूरे अपनेपन के साथ उनकी पत्नी के बारे में कहते हैं,'मैं भाभी जी के बारे में कुछ नहीं सुन सकता हूं'. अर्नब अपने सवाले में अरविंद से कहते हैं कि अगर आपकी पत्नी आपका प्रपोजल न मानती तो आप वहीं धरना दे देते. इससे पहले इस चैनल से मजाकिया लहजे में अरविंद के हमशक्ल के साथ इंटरव्यू किया था.

देखिए केजरीवाल का पूरा मजेदार इंटरव्यू

Advertisement
Advertisement