scorecardresearch
 

अब कुमार विश्‍वास ने रानी पद्मिनी पर ये कहा, वीडियो वायरल...

रानी पद्मिनी पर 'आप' के नेता कुमार विश्‍वास ने कुछ कहा है. क्‍या, आप भी जानिए...

Advertisement
X
कुमार विश्‍वास
कुमार विश्‍वास

Advertisement

कुमार विश्‍वास ऐसे कवि हैं कि वे किसी भी कविता में जान डाल सकते हैं. इस बार उन्‍होंने रानी पद्मिनी पर कविता कही है.

विश्‍वास ने इसकी शुरुआत 'दोहराता हूं सुनो रक्‍त से लिखी हुई कुर्बानी, जिसके कारण मिट्टी भी चंदन है राजस्‍थानी...से की है. उन्‍होंने वीडियो में इस बात पर जोर दिया है कि किसी फिल्‍म से राजपूताना इतिहास का एक कण भी प्रभावित नहीं हो सकता बजाए कि इतिहास को सही तरीके से लोगों तक पहुंचाया जाए.

ये वीडियो ऑनलाइन आते ही कुछ ही समय में वायरल हो गया है. पंडित नरेंद्र मिश्र की कविता को कुमार विश्‍वास से सुनना लोगों को भा रहा है.

'पद्मावती' पर शुरू हुआ घमासान, शिवसेना ने कहा- इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं

इस कविता में महाराणा रतन सिंह को खिलजी द्वारा छल से बंधक बनाने और आगे की कथा को बयां किया गया है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही गुलाबी नगरी जयपुर में फिल्म 'पद्मावती' के सेट पर तोड़फोड़ और निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ मारपीट हुई थी.

Advertisement

करणी सेना के संस्थापक को घटना पर अफसोस नहीं

करणी सेना ने सेट पर ये कहकर हमला किया था कि फिल्‍म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ हुई है.

Advertisement
Advertisement