आज बच्चन परिवार की प्रिंसेस आराध्या का जन्मदिन है. उन्होंने अपने जिंदगी के छठे साल में कदम रखा है. अपनी लाडली पोती को बिग बी ने सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए उनकी बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है. साथ ही उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा- आराध्या के आने से हमारी जिंदगी और घर में खुशियों का अंबार आया है.
बिग बी ने आराध्या को विश करते हुए लिखा- घर में आराध्या के होने से खुशियां आती हैं. वह हर माहौल और वातावरण में खुद को उज्जवल और मनोहर रूप से पेश करती है. बिग बी ने बुधवार रात ट्विटर पर आराध्या की एक तस्वीर शेयर की. जिसमें आराध्या ने अपना ही पोस्टर पकड़ा हुआ है और वह कैमरे की तरफ मुस्कुराते हुए देख रही है.
शादी में दिखा बच्चन परिवार का ट्रेडिशनल लुक, PHOTOS वायरल
अमिताभ ने इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा- जब आराध्या हमें एहसास कराती हैं कि वह कितनी बड़ी हो चुकी है. आराध्या अपने छठे साल में.
T 2712 - When she will remind us how much she has grown .. Aaradhya on her 6th .. !!😀😀🌹🌹 pic.twitter.com/irTrjuikAu
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 15, 2017
बिग बी ने अपनी नातिन को जन्मदिन की बधाई देने वालो का आभार जताया. आराध्या की फोटो के साथ उन्होंने ट्ववीट किया- आराध्या को विश करने वालों का आभार.
T 2712 - To them all that have wished with greetings for Aaradhya .. my gratitude and thanks ..🙏🙏 .. your wishes and blessings shall always be cherished with love ..😀 pic.twitter.com/Ga4eDfPSY2
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 15, 2017
आराध्या का जन्म 6 नवंबर, 2011 को हुआ था. जन्म के बाद आराध्या की एक झलक पाने के लिए मीडिया से लेकर फैन्स का तातां लगने लग गया था. जैसे जैसे आराध्या बड़ी होती गईं, मीडिया में उनकी लेटेस्ट तस्वीरें भी आए दिन चर्चा का विषय बनने लगी. वह अक्सर मीडिया के कैमरों के सामने पोज देती नजर आती हैं.
जन्मदिन पर बेटी संग ऐश्वर्या पहुंची सिद्धिविनायक,अभिषेक नहीं आए साथ
आराध्या अपनी मां ऐश्वर्या की आंखों का तारा हैं. ऐश्वर्या जहां भी जाती हैं अपनी बेटी बी के साथ ही नजर आती हैं. जब वह छोटी थीं तब ऐश्वर्या उन्हें अपनी गोद में रखती थीं. उन्हें अपनी प्यारी सी बेटी के साथ समय बिताना बहुत अच्छा लगता है. ऐश्वर्या हमेशा सुनिश्चित करती हैं कि उनकी बेटी उनकी तरह ही अच्छे कपड़े पहने और स्टाइलिश दिखाई दे.