scorecardresearch
 

जब आराध्या ने कहा 'धन्यवाद मिस', वायरल हुआ ऐश्वर्या-अभ‍िषेक की बेटी का यह क्यूट वीड‍ियो

हाल ही में जब आराध्या कोरोना निगेट‍िव होकर अस्पताल से लौट रही थीं तो उन्होंने अपने दादा अमिताभ को जल्द ठीक होकर घर लौटने का भरोसा दिया था. अमिताभ ने इस बात का जिक्र अपने ब्लॉग में भी किया था.

Advertisement
X
आराध्या-ऐश्वर्या राय बच्चन
आराध्या-ऐश्वर्या राय बच्चन

Advertisement

पिछले दिनों बच्चन पर‍िवार कोरोना वायरस के कारण काफी परेशान रहा. सबसे पहले अमिताभ बच्चन, फिर अभ‍िषेक बच्चन और फिर ऐश्वर्या और आराध्या के कोरोना पॉजिट‍िव पाए जाने के बाद, देश भर में उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थनाएं होने लगी. जहां एक ओर अमिताभ के लिए देश दुआ मांग रहा था तो वहीं दूसरी ओर आराध्या के लिए भी लोगों का प्यार उमड़ पड़ा था. एक बार फिर आराध्या अपने एक वीड‍ियो के कारण सुर्ख‍ियां बटोर रही है.

वीड‍ियो में आराध्या ऑनलाइन क्लासेज लेती नजर आ रही हैं. एक स्लाइड में आराध्या और दूसरी स्लाइड में उनकी टीचर मौजूद हैं. इस जूम क्लास में आराध्या स्कूल यूनिफॉर्म में दिखाई दे रही है. वे कुत्ते की कहानी पढ़कर क्लास खत्म होने के बाद बड़े ही प्यार से कहती हैं- 'धन्यवाद मिस'. आराध्या के इस क्यूट वीड‍ियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. यह वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

Ma Baby Girl #AaradhyaBachchan 🥰❣ Stay healthy... 😘🤲 . . . . #aaradhyabachchan #aaru #aishwaryaraibachchan #abhishekbachchan

A post shared by AbhiAsh_IndoFc (@abhiash_indofc) on

पोती की बात पर इमोशनल हो गए थे दादा अमिताभ

मालूम हो आराध्या और उनके दादा जी यानी अमिताभ बच्चन के बीच गहरी बॉन्ड‍िंग है. हाल ही में जब आराध्या कोरोना निगेट‍िव होकर अस्पताल से लौट रही थीं तो उन्होंने अमिताभ को जल्द ठीक होकर घर लौटने का भरोसा दिया था. अमिताभ ने इस बात का जिक्र अपने ब्लॉग में भी किया था. अमिताभ ने लिखा था- 'छोटी बिट‍िया और बहूरानी घर गए...और मैं अपने आंसू रोक नहीं पाया...छोटी बिट‍िया मुझे कहती है रोना मत, आप जल्दी घर आओगे, मुझे भरोसा दिलाती है...मुझे उसका विश्वास करना होगा.'

क्या मौनी रॉय की हो गई है सगाई? वीडियो में फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग

चेन्नई एक्सप्रेस को 7 साल पूरे, दीप‍िका पादुकोण को आई 'मीनम्मा' की याद

खैर, कुछ दिनों के बाद अमिताभ भी कोरोना निगेट‍िव होकर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए. उनके जाने के कुछ समय बाद शन‍िवार को अभ‍िषेक भी कोरोना निगेट‍िव होकर घर आ गए हैं.

Advertisement
Advertisement