आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की रॉयल वेडिंग का आयोजन 9 मार्च को हुआ. शादी में बॉलीवुड से लेकर उद्योग जगत की तमाम हस्तियों ने शिरकत की. शादी में पूरा बच्चन परिवार पहुंचा. जहां एक तरफ अमिताभ बच्चन पत्नी जया बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन नंदा साथ में पहुंचे. वहीं दूसरी तरफ ऐश्वर्या राय बच्चन, पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन साथ में नजर आए. इस दौरान आराध्या की मस्ती देखने को मिली. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे फोटोग्राफर्स को फनी पोज देती नजर आ रही हैं.
दरअसल फोटोशूट के दौरान फोटोग्राफर्स ऐश्वर्या को उनका फेस, लेफ्ट, राइट और सेंटर में मोड़ने को कह रहे हैं. वहीं आराध्या फनी एक्सप्रेशंस के साथ तीनों दिशाओं में सर घुमाते नजर आ रही हैं. आराध्या का पैरेंट्स संग मस्ती भरा ये वीडियो काफी क्यूट है और सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
View this post on Instagram
Our sky is pink.. @faroutakhtar @rohitsaraf10 @zairawasim_ @shonalibose_ ❤️
View this post on Instagram
#ranbirkapoor #shahrukhkhan #nitaambani #gaurikhan join #Akashambani for his baaraat ceremony ❤️
View this post on Instagram
ऐश्वर्या और आराध्या की शानदार बॉन्डिंग किसी से छिपी नहीं है. वे किसी भी फंक्शन में शिरकत करती हैं तो आराध्या को लिए बिना नहीं जाती. फैशन के मामले में आराध्या भी अपनी मां से कमतर नहीं हैं. आकाश अंबानी की शादी में भी दोनों की खूबसूरती देखते ही बन रही है. ऐश्वर्या जहां एक तरफ पर्पल कलर के कढ़ाईदार लहंगे में नजर आईं वहीं आराध्या पिंक कलर के लहंगे में दिखीं.
इस रॉयल शादी में बॉलीवुड के सभी बड़े सितारों ने शिरकत की. शादी में कटरीना कैफ, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, आमिर खान, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, कियारा आडवाणी, किरण राव, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, विधु विनोद चोपड़ा, अनुपमा चोपड़ा, राजकुमार हिरानी, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन जैसे कई सितारे पहुंचे.