scorecardresearch
 

ऐश्वर्या की बेटी आराध्या बच्चन की नई फोटो आईं सामने

ऐश्वर्या राय बच्चन, उनकी बेटी आराध्या और मां वृंदा राय हाल ही में मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में एक साथ नजर आईं.

Advertisement
X
ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन
ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन

ऐश्वर्या राय बच्चन, उनकी बेटी आराध्या और मां वृंदा राय हाल ही में मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में एक साथ नजर आईं. फोटो में ऐश्वर्या के पिता कृष्णराज राय भी हैं लेकिन 'नातिन-मां-नानी' के सेट को ज्यादा पॉपुलैरिटी मिल रही है. हांलांकि मंदिर में पूजा के दौरान आकर्षण का केंद्र आराध्या ही बनीं रहीं. ये तस्वीरें बुधवार 23 सितम्बर की हैं.

Advertisement

आराध्या लगभग 4 साल की हैं लेकिन वो आम बच्चों जितना शरारती नहीं हैं. घर से बाहर जाने पर अक्सर वो शांत ही रहती हैं. कैमरे के सामने फोटोज लेते समय भी वो किसी को परेशान नहीं करती हैं. एक इंटरव्यू के दौरान मजाक में कहे ऐश्वर्या के स्टेटमेंट के अनुसार आराध्या को कैमरों की आदत पड़ गई हैं.

ऐश्वर्या बॉलीवुड इंडस्ट्री में 5 साल के लंबे गैप के बाद संजय गुप्ता की फिल्म 'जज्बा' से कमबैक कर रही हैं. इससे पहले वो साल 2010 में रितिक रोशन के साथ फिल्म 'गुजारिश' में पर्दे पर दिखी थीं.

फिल्म की रिलीज से पहले यह उनकी सिद्धिविनायक मंदिर की ट्रिप थी. फिल्म की शूटिंग कुछ दिन पहले ही पूरी हुई है. 'जज्बा' में ऐश्वर्या के साथ इरफान भी अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म आने वाली 9 अक्टूबर को रिलीज होगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement