अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की लाडली बेटी आराध्या को अब एक सहेली मिल गई है. आराध्या को हाल ही में निर्माता बंटी वालिया की बेटी आएरा से मिलवाया गया.
आराध्या, बंटी वालिया की छह महीने की बेटी से मिलकर बहुत खुश हुई. दोनों बच्चों आराध्या-आएरा के साथ अभिषेक-ऐश्वर्या और बंटी-वनेसा वालिया भी थे.
बच्चों की इस प्ले डेट की तस्वीर ट्विटर पर शेयर भी की गई.