अभिताभ बच्चन की पोती और ऐश्वर्या-अभिषेक की बेटी आराध्या ने सरस्वती पूजा के अवसर पर पहली बार चॉक से स्लेट पर लिखकर अपने अक्षर ज्ञान की शुरुआत की.
71 साल के अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर शिक्षा की देवी की पूजा करने के अलावा अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या की दो साल की बेटी आराध्या के अक्षर ज्ञान की शुरुआत की गयी.
अभिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि चार फरवरी एक शुभ दिन था, सरस्वती पूजा का दिन, सीखने और शिक्षा प्राप्त करने और देवी सरस्वती की आराधना का दिन था. कर्मचारियों के साथ थोड़ी सी प्रार्थना करने का दिन और उसके बाद सबसे अहम रस्म. आराध्या को लिखने का माध्यम उपलब्ध कराने और उसके मनमाफिक चॉक से लिखने का समय.
अमिताभ ने लिखा है, यह शुरुआत का समय है, बच्चे को शिक्षा और सीखने की ओर उन्मुख करने का समय, दो साल की उम्र पूरी करने पर, यह रिवाज है, यह संस्कृति है, यह बहुत अच्छी है. आराध्या ने चॉक का एक टुकड़ा उठाया और स्लेट पर कुछ लिख डाला. शिक्षा की शुरुआत हुई.